Sidhi News: सड़क सुरक्षा हेतु थाना सेमरिया पुलिस का विशेष अभियान,हादसों पर रोक के लिए हाइवे पर लगाए रिफ्लेक्टिव साइन और यातायात लाइट
सीधी
रीवा–सीधी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार हो रहे सड़क हादसों की रोकथाम एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कोरी के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेमरिया श्री केदार परौहा के नेतृत्व में थाना सेमरिया पुलिस एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से विशेष सड़क सुरक्षा अभियान संचालित किया गया।
अभियान के अंतर्गत –
• दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान कर वहाँ यातायात संकेतक बोर्ड, रेडियम मार्किंग, चेतावनी पट्टिकाएँ, रिफ्लेक्टिव साइन तथा यातायात लाइट स्थापित की गईं।
• रात में दृश्यता बढ़ाने हेतु सड़क किनारे रेडियम स्ट्रिप्स एवं रिफ्लेक्टर्स लगाए गए।
• वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों का पालन, निर्धारित गति सीमा, सीट बेल्ट एवं हेलमेट का अनिवार्य उपयोग, तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने हेतु जागरूक किया गया।
थाना सेमरिया पुलिस आमजन से अपील करती है कि
“सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दें, यातायात नियमों का पालन करें और दुर्घटनाओं की रोकथाम में सहयोगी बनें।”

0 टिप्पणियाँ