Sidhi News:रिश्तों का कत्ल:घरेलू विवाद के चलते बेटे ने पिता की कर दी हत्या
सीधी.
एक बेटे ने घरेलू विवाद में अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया,इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है,मामला भुईमाड़ थाना क्षेत्र के करैल गांव का है जहां एक छोटे से घरेलू विवाद ने खूनी रूप ले लिया, 25 वर्षीय गोरेलाल अगरिया का अपने पिता रूमलाल अगरिया 50 वर्ष से सब्जी के पौधों को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि रूमलाल ने अपनी पत्नी फूलमती के साथ मारपीट कर दी. मां के साथ मारपीट देख गोरेलाल आग-बबूला हो गया और उसने फावड़े से अपने पिता के सिर पर वार कर दिया, गंभीर रूप से घायल रूमलाल को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

0 टिप्पणियाँ