मड़वास: जंगल में तार बांध राहगीरों को फंसाकर लूट की कोशिश करने वाला एक युवक गिरफ्तार
सीधी/मड़वास
सीधी जिले के मड़वास थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर स्थित सिकरा जंगल में सोमवार शाम 7 बजे दो युवकों ने डिवाइडर पर तार बांधकर राहगीरों से लूट की कोशिश की। सतर्क ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से एक युवक को पकड़ लिया गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। जानकारी के अनुसार, अंकित कुमार गुप्ता (18) पिता बाल्मीक गुप्ता एवं कृष्ण पिता बृजवासी गुप्ता दोनों निवासी धनिगमा बाइक से सिकरा जंगल पहुंचे थे और मार्ग में तार बांधकर लूट की योजना बना रहे थे। उसी दौरान कुछ राहगीरों की नजर उन पर पड़ी और ग्रामीणों की मदद से एक युवक
को पकडक़र टिकरी पुलिस को सौंप दिया गया। टिकरी पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी प्रमोद तिवारी ने बताया, पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है तथा फरार आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

0 टिप्पणियाँ