मड़वास: पूर्व सरपंच के घर चोरी कर भागे कार सवार,अनियंत्रित होकर धान के खेत में गिरी,चोर मौके से फरार
सीधी/मड़वास
मड़वास थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी टिकरी अंतर्गत ग्राम कंजवार में देर रात पूर्व सरपंच अजीत सिंह गहरवार के घर चोरों ने धावा बोला, चोर किचन का सामान ,सिलेंडर ,टीवी सहित 15 हजार नकदी लेकर अपनी कार से भागने के फिराक में थे जिसकी आहट सुनकर अजीत सिंह जाग गए,जिसकी जानकारी ग्रामीणों को दिए जानकारी मिलते ही ग्रामीण चोरों की घेर लिए.
यह है पूरा मामला
पूर्व सरपंच अजीत सिंह ने बताया कि हम भोजन करके सो गए थे, रात लगभग 11: 30 बजे चोर दूसरे कमरे का ताला तोड़े न टूटने पर बगल के कमरे से अंदर कूदकर किचन में दाखिल हो गए किचन से लगे कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किए जब नहीं खुला तो किचन में रखी सामग्री,सिलेंडर,टीवी,मसाला मिक्सर,सहित पैंट की जेब में रखे 15 हजार नकद लेकर भागने लगे,जैसे ही गाड़ी स्टार्ट कर भागे वैसे ही नीद खुल गई, खिड़की से बाहर निकल कर गांव वालों को इसके बाद डॉयल 112 को जानकारी दी ,ग्रामीणों ने चारों तरफ घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किए तब तक चोर गिजवार की तरफ निकल गए,कुछ दूर में उधर भी कुछ ग्रामीण और हम गए तो चोर चकमा देकर टिकरी की ओर भागने लगे, गिजवार टिकरी मार्ग में दोनों तरफ ग्रामीण घेराबंदी कर लिए डर के मारे कार सवार चोर चकमा देकर भागने के फिराक में ही थे की अचानक कार अनियंत्रित होकर धान के खेत में जा गिरी. और चोर 15 हजार नकद लेकर मौके से भाग खड़े हुए और घर का सामान चोरों की मोबाइल अल्टो कार में मिली, और चोरी हुआ सामान भी मौके पर बरामद किया गया. टिकरी चौकी प्रभारी प्रमोद तिवारी घटना स्थल में पहुंच कर गाड़ी को अभिरक्षा में लेकर आगे की जांच में जुट गए है।

0 टिप्पणियाँ