Sidhi News:कल को अमिलिया, बहरी, मझौली और मड़वास क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद
सीधी
अधीक्षण अभियंता (संचा-संधा) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं. लिमि. सीधी ने जानकारी देकर बताया है कि दिनांक 12 अक्टूबर 2025 (रविवार) को प्रातः 11 बजे से सायं 05 बजे तक सीधी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
यह अवरोध 220 के.वी. उच्च दाब विद्युत उपकेंद्र, सीधी में रखरखाव एवं तकनीकी उन्नयन कार्य के कारण रहेगा। इस दौरान 132 के.वी. “बे” में 132 के.वी. सिहावल उपकेंद्र के लिए अतिरिक्त 132 के.वी. लाइन को जोड़ा जाकर चार्ज किया जाएगा।
इस कार्य के पूर्ण हो जाने पर 132 के.वी. सिहावल उपकेंद्र में डबल सप्लाई की व्यवस्था हो जाएगी, जिससे अमिलिया एवं बहरी क्षेत्र में विद्युत प्रदाय की गुणवत्ता में सुधार होगा। भविष्य में यदि किसी कारण से 132 के.वी. लाइन का एक फीडर बंद होता है, तो दूसरे फीडर से विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रखी जा सकेगी।
साथ ही 132 के.वी. उपकेंद्र मड़वास के लिए भी डबल सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु 220 के.वी. सीधी उपकेंद्र के ‘‘बे‘‘ में आवश्यक तकनीकी कार्य किया जाएगा। इस कार्य से आगामी समय में मझौली और मड़वास क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को भी डबल फीडर आपूर्ति की सुविधा प्राप्त होगी, जिससे विद्युत प्रदाय की निरंतरता और स्थिरता में उल्लेखनीय सुधार होगा।

0 टिप्पणियाँ