मड़वास: हिनौता में सरकारी भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण कार्य,स्थगन आदेश जारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मड़वास: हिनौता में सरकारी भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण कार्य,स्थगन आदेश जारी



मड़वास: हिनौता में सरकारी भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण कार्य,स्थगन आदेश जारी 



सीधी जिले के मड़वास तहसील अंतर्गत ग्राम हिनौता में सरकारी भूमि में पक्का भवन निर्माण कराया जा रहा है जिसको जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने मड़वास तहसीलदार से की जिसको संज्ञान में लेकर स्थगन आदेश जारी किया गया है आवेदन में शिकायत कर्ताओं ने लिखा की अर्जुन कुशवाहा पिता श्यामलाल कुशवाहा उम्र 43 वर्ष द्वारा सरकारी भूमि आराजी ग्राम हिनौंता पटवारी हल्का महखोर की आराजी नंबर 201 रकवा 1.3800 हे० म०प्र० शासन सड़क अभिलेख दर्ज है के अंश भाग लगभग 0.0400 हे0 पर अवैधानिंक तरीके से माकान निर्माण में कर रहा है जिस पर अस्थगन दिलाकर बेदखल किया जाए शिकायतकर्ता ने बताया की सरकारी भूमि में घर का निर्माण करने वाला ग्राम जुनेर थाना तहसील मडवास का निवासी है,आवेदन में आगे लिखा गया की आराजी नंबर 201 रकवा 1.3800 तहसील मड़वास जिला सीधी (म०प्र०) शारा आराजी ग्राम हिनौता पटवारी हल्का महखोर कि हिनौता ग्राम से जुनेर ग्राम पहुँच मार्ग सड़क की भूमि पर निर्माण कर रहा जिससे लोगों को आने जाने में समस्या उत्पन्न होगी,सड़क मार्ग अवरुद्ध करने वाला व्यक्ति सरहंग है जिससे आने वाले भविष्य में लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है,जिसको संज्ञान में लेकर मड़वास तहसीलदार ने अस्थागन आदेश जारी किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ