07 दिसंबर को सीधी आयेंगे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, इन अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियाँ

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

07 दिसंबर को सीधी आयेंगे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, इन अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियाँ




07 दिसंबर को सीधी आयेंगे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, इन अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियाँ


सीधी

    जिले के बहरी में 07 दिसंबर 2025 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान मुख्यमंत्री जिले के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण भी किया जाएगा। कार्यक्रम को सुचारू, भव्य और गरिमापूर्ण बनाने हेतु प्रशासन ने व्यापक तैयारियाँ प्रारंभ कर दी हैं।

  इस संदर्भ में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर सभी व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। दोनों अधिकारियों ने आयोजन स्थल की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, पार्किंग, चिकित्सा सहायता, पेयजल एवं स्वच्छता की व्यवस्थाओं को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रत्येक अधिकारी अपना दायित्व गंभीरता से निभाए तथा सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।

  कलेक्टर ने मंच व्यवस्था, अतिथि सत्कार, मीडिया प्रबंधन, बिजली आपूर्ति, स्वागत-दल की तैयारी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तथा हितग्राही लाभ वितरण से संबंधित दायित्वों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम स्थल एवं उसके आसपास पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, प्रवेश एवं निकास मार्गों की अलग व्यवस्था, सुरक्षा प्रोटोकॉल तथा आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र को सक्रिय रखने के निर्देश दिए।


मुख्यमंत्री कार्यक्रम हेतु मजिस्ट्रेटियल ड्यूटी के आदेश जारी
-------- 

   मुख्यमंत्री के 07 दिसम्बर 2025 को प्रस्तावित जिला सीधी भ्रमण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए अपर जिला दण्डाधिकारी ने शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु विभिन्न अधिकारियों की मजिस्ट्रेटियल ड्यूटी निर्धारित की है। आदेशानुसार मंच प्रबंधन का दायित्व राजेश शुक्ला संयुक्त कलेक्टर एवं राकेश शुक्ला उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास को सौंपा गया है, जबकि हेलीपैड ग्राम बहरी के लिए विकास कुमार आनंद एसडीएम कुसमी को नियुक्त किया गया है। ग्रीन रूट की व्यवस्था शैलेश द्विवेदी एसडीएम चुरहट/रामपुर नैकिन को दी गई है। प्रदर्शनी स्थल के लिए अमित कुमार दुबे नायब तहसीलदार कुसमी तथा वी.वी.आई.पी./वी.आई.पी. प्रवेश द्वार हेतु साक्षी गौतम प्रभारी तहसीलदार चुरहट को जिम्मेदारी दी गई है। सामान्य प्रवेश द्वार पर राजेश पारस प्रभारी तहसीलदार मड़वास एवं वेदवती सिंह प्रभारी नायब तहसीलदार मझौली की ड्यूटी लगाई गई है, जबकि जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार दीर्घा का दायित्व मुनेन्द्र प्रसाद तिवारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को सौंपा गया है। छोटे वाहनों की पार्किंग व्यवस्था हेतु धनकुमार टोप्पौ प्रभारी नायब तहसीलदार मड़वास तथा बड़े वाहनों की पार्किंग हेतु चन्द्र प्रकाश तिवारी प्रभारी नायब तहसीलदार वृत्त हनुमानगढ़ को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सेक्टर 1 से 8 तक की जिम्मेदारी क्रमशः राकेश कुमार शुक्ला (गोपद बनास), सुषमा देवी रावत (पटपरा), आशीष कुमार मिश्रा (रामपुर नैकिन), दिलीप सिंह (मझौली), राजेश सिंह (रामपुर बघेलान, सतना), दिनेश तिवारी (सिहावल), महेन्द्र कुमार द्विवेदी (रामपुर नैकिन) एवं नारायण सिंह (कुसमी) को सौंपी गई है।

   अपर जिला दण्डाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे कार्यक्रम पूर्व अपने-अपने कार्यस्थल का निरीक्षण कर लें तथा कार्यक्रम दिवस पर समय से पूर्व उपस्थित होकर तैनात पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करें ताकि कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी उपखण्ड दण्डाधिकारी सिहावल प्रिया पाठक के पास रहेगी तथा उनके सहयोग हेतु प्रियल सिंह राठौड़ डिप्टी कलेक्टर सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल के सभी सेक्टरों में मजिस्ट्रेटों का सहयोग सुनिश्चित करने हेतु राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं कोटवारों की ड्यूटी भी उपखण्ड दण्डाधिकारी सिहावल द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।

  बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अपर कलेक्टर बी.पी. पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, उपखंड अधिकारी सिहावल प्रिया पाठक, राकेश शुक्ला, चुरहट शैलेश द्विवेदी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ