नई चेतना 4.0 : ‘हौसलों की उड़ान’ अंतर्गत लखपति दीदी संवाद एवं प्रौढ़ शिक्षा उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित
सीधी
मध्य प्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला सीधी के अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला परियोजना प्रबंधक के मार्गदर्शन में नई चेतना अभियान 4.0 के तहत तीन दिवसीय कार्यक्रम “हौसलों की उड़ान” का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में कार्यक्रम के प्रथम दिवस जिले में गठित सभी 27 संकुल स्तरीय संगठनों पर लखपति दीदी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
लखपति दीदी संवाद के दौरान लखपति श्रेणी में शामिल महिलाओं द्वारा अपनी-अपनी सफलता की कहानियां साझा की गईं। साथ ही जो स्व-सहायता समूह सदस्य अभी लखपति श्रेणी में शामिल नहीं हैं, उन्हें कम से कम दो आजीविका गतिविधियों से जोड़कर लखपति श्रेणी में शामिल करने हेतु संकुल स्तर पर रणनीति तैयार की गई। यह कार्यक्रम विकासखंड कुसमी, मझौली, रामपुर नैकिन, सीधी एवं सिहावल के सभी संकुल स्तरों पर सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में उल्लास नव भारत कार्यक्रम के अंतर्गत प्रौढ़ शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा सभी विकासखंडों में उपस्थित होकर स्व-सहायता समूहों की अक्षर दीदियों को एनआईएलपी एप्लीकेशन में पंजीयन कराया गया। इसके साथ ही उल्लास नव भारत कार्यक्रम के उद्देश्यों, क्रियान्वयन प्रक्रिया एवं आगामी कार्ययोजना के संबंध में विस्तृत उन्मुखीकरण एवं चर्चा की गई।
नई चेतना अभियान 4.0 के अंतर्गत आयोजित यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण, आजीविका संवर्धन एवं सामाजिक जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में सराहा जा रहा है।

0 टिप्पणियाँ