सीधी: 50 लाख रुपये की फिरौती माँगने एवं जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
सीधी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीधी श्री संतोष कोरी के कुशल निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री कन्हैया सिंह बघेल के नेतृत्व में थाना कोतवाली टीम द्वारा फिरौती की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
प्रकरण विवरण
दिनांक 11 जनवरी 2026 को आवेदक राजेन्द्र बहादुर सिंह परिहार पिता राजबहोरन सिंह परिहार निवासी पड़ैनिया थाना कोतवाली सीधी द्वारा थाना उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से उसके मोबाइल नंबर पर संदेश भेजकर ₹50 लाख रुपये की फिरौती की माँग की जा रही थी तथा पैसे न देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।
प्राथमिक जाँच में व्हाट्सएप मैसेज एवं प्राप्त स्क्रीनशॉट का अवलोकन करने पर प्रकरण गंभीर स्वरूप का पाया गया। प्रकरण में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 308(4) भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना एवं पुलिस कार्रवाई
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा विशेष निर्देश देकर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी कोतवाली को आदेशित किया गया। आदेश के पालन में गठित टीम द्वारा तकनीकी व भौतिक दक्षता का उपयोग करते हुए संदिग्ध मोबाइल का विश्लेषण किया गया तथा आरोपी का पता लगाकर आरोपी शौर्य प्रताप सिंह पिता देवेंद्र प्रताप सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी कोठार थाना कोतवाली जिला सीधी को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने यूट्यूब एवं रीलों से प्रभावित होकर फेमस होने के उद्देश्य से उक्त कृत्य किया था।
आरोपी गिरफ्तार, आगे की कानूनी कार्यवाही जारी
सीधी पुलिस द्वारा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्यवाई की जा रही है। घटना से भयभीत आवेदक एवं उनके परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया है।
“सीधी पुलिस — अपराधियों के विरुद्ध सख्त, नागरिकों की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध।”
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री कन्हैया सिंह बघेल,उप निरीक्षक श्री पुष्पेन्द्र सिंह,
प्रधान आरक्षक रण बहादुर सिंह, तिलक राज सिंह सेंगर तथा साइबर सेल सीधी से प्रदीप मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।

0 टिप्पणियाँ