पुलिस ने असहाय वृद्ध महिला के घर राशन पहुंचाकर मानवता की मिसाल पेश

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पुलिस ने असहाय वृद्ध महिला के घर राशन पहुंचाकर मानवता की मिसाल पेश




पुलिस ने असहाय वृद्ध महिला के घर राशन पहुंचाकर मानवता की मिसाल पेश 

भोपाल।
वर्तमान में जिस प्रकार कोरोना वायरस  जैसे महामारी  का कहर पूरे देश मे है। इस महामारी को हराने के लिए पूरा भारत देश एवं सामाजिक संगठन आगे आ रहा है। कोई आर्थिक सहायता तो कोई शारीरिक रूप से सहायता कर रहा है। वहीं आज मध्य प्रदेश की राजधानी, भोपाल में पुलिस टीम ने अपनी मिशाल पेश की है। आज दिनांक 29 मार्च 2020 को काजी कैंप गली नंबर दो, मकान नंबर 128 में रहने वाली विधवा महिला खुर्शीद जहां ने डायल 100 पर फोन कर बताया कि उसके पति की मृत्यु 23 मार्च को हो गई है और पिछले 3 दिनों से उसके घर में खाने के लिए कुछ भी नहीं है। धार्मिक रीति-रिवाजों के चलते वह घर से बाहर नहीं जा सकती है, उक्त सूचना पर सीएसपी हनुमानगंज श्री गोपाल सिंह चौहान, थाना प्रभारी हनुमानगंज निरीक्षक महेंद्र सिंह ठाकुर व थाना स्टॉप उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह भदोरिया, प्रधान आरक्षक रमेश शर्मा, प्रधान आरक्षक अजीत सिंह, आरक्षक सुमित तिवारी द्वारा तत्काल 1 माह के राशन की व्यवस्था कर महिला के घर जाकर राशन अन्य जरूरी सामान पहुँचाया गया एवं महिला का कोरोना से बचने व सावधानी बरतने हेतु बताया गया तथा महिला को धैर्य बंधाया व भरोसा दिलाया कि पुलिस/प्रशासन आपके साथ है कभी किसी भी तरह की कोई परेशानी या आवश्यकता लगे तो हमें फोन करिये, पुलिस द्वारा पूरी मदद की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ