#MPFightsCorona# जिले में 1041 बेड क्वारेंटाईन सेन्टर की व्यवस्था बनाई गई

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

#MPFightsCorona# जिले में 1041 बेड क्वारेंटाईन सेन्टर की व्यवस्था बनाई गई




#MPFightsCorona# जिले में 1041 बेड क्वारेंटाईन सेन्टर की व्यवस्था बनाई गई 

सीधी।
             मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एल. वर्मा के द्वारा बताया गया कि जिले में विगत एक माह से अभी तक 8 नागरिक विदेश यात्रा कर के आए हैं। इन्हें होम क्वारेंटाईन कर इनको निगरानी में रखा गया है तथा निरंतर फालोअप में अभी तक इनमें कोई लक्षण परिलक्षित नहीं हुए हैं। ये पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
                मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वर्मा ने बताया कि आज सूचना प्राप्त हुई है कि ग्राम नौढि़या कंधवार रामपुर नैकिन के प्रदीप द्विवेदी पिता राजमणि द्विवेदी इन्दौर मेडिकल कालेज में कोरोना के उपचार के लिए भर्ती किए गए थे जो कि किसी बहाने से भागकर अपने गृह ग्राम पहुँचे हैं। जिसकी पुष्टि करने पर पता चला है कि ऐसा कोई मरीज वहां भर्ती नही था। गांव के लोगों के द्वारा अफवाह फैलाई गई थी एहतियातन उन्हें क्वारेंटाईन कर जांच के लिए भेज दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जी.एन.एम. छात्रावास में 125 बिस्तरीय क्वारेंटाईन सेन्टर बनाया गया था। अब कोरोना संक्रमण को देखते हुए भावी कार्ययोजना के अंतर्गत जिला प्रशासन के निर्देश से जिला एवं विकासखंड मुख्यालय पर 19 अतिरिक्त सेन्टर स्थापित किए जा रहे हैं। 
         जिला आयुर्वेद चिकित्सालय सीधी 25 बिस्तर, अजा0 बालक छात्रावास मधुरी 100 बिस्तर, बालक छात्रावास सेमरिया 30 बिस्तर, आर्या पैरामेडिकल कालेज छात्रावास 20 बिस्तर, अजा. बालिका छात्रावास चुवाही 20 बिस्तर, अजा. पोस्ट मैट्रिक बालिका छात्रावास मझौली 25 बिस्तर, अजा. बालक छात्रावास मझौली 30 बिस्तर, अम्बेडकर भवन मझौली 15 बिस्तर, माडल स्कूल मझौली 30 बिस्तर, एकलव्य बालकध्बालिका छात्रावास टमसार 220 बिस्तर, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास टिकरी 125 बिस्तर, जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट 96 बिस्तर, बालक आदिवासी छात्रावास रामपुर नैकिन 25 बिस्तर, कन्या आदिवासी छात्रावास रामपुर नैकिन 25 बिस्तर, कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास अमिलिया 20 बिस्तर, बालक छात्रावास सिहावल 25 बिस्तर, कन्या छात्रावास सिहावल 25 बिस्तर, बालक आदिवासी छात्रावास मायापुर 25 बिस्तर, आदिवासी छात्रावास सपही 30 बिस्तर, इस प्रकार कुल 1041 बेड की व्यवस्था बनाई गई है। डॉ. वर्मा ने कहा कि घबराएं नहीं, अभी तक जिले में कोई भी कोरोना पांजिटिव व्यक्ति नहीं पाया गया है। भय वस अफवाहं निर्मित होती हैं, इससे सावधान रहें और जब तक सत्यता की परख न हो जाए लोगो में प्रचारित-प्रसारित न करें। इससे सामाजिक शांति भंग होगी और महौल अधिक खराब होता जाएगा। 
            डॉ. वर्मा ने बताया कि दिनांक 28.03.2020 तक जिला कंट्रोल रूम को 839 कॉल प्राप्त हुई हैं। रैपिड रिस्पान्स टीम द्वारा 471 ग्रामों के 1199 परिवारों के 5873 सदस्यों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। आपकी सेवा के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य अमला 24 घंटे सेवारत है। सभी जन-मानस से आग्रह है कि सभी अपने स्तर पर रोकथाम की आवश्यक बातों का ध्यान रखते हुए घर में रह कर सहयोग प्रदान करें और संभावित लक्षण वाले की जानकारी तत्काल दूरभाष क्र. 07822-297521 पर स्वास्थ्य विभाग कंट्रोल रूम में देने का कष्ट करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ