विद्युत उपभोक्ता परेशान,1 हॉर्स पावर की जगह 2 हॉर्स पावर का थमाया जा रहा है बिल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विद्युत उपभोक्ता परेशान,1 हॉर्स पावर की जगह 2 हॉर्स पावर का थमाया जा रहा है बिल



विद्युत उपभोक्ता परेशान,1 हॉर्स पावर की जगह 2 हॉर्स पावर का थमाया जा रहा है बिल



 मझौली,

एक और जहां सरकार किसानों को सुविधा मुहैया कराने के लिए सस्ते खाद बीज एवं विद्युत प्रदान करने की वादा कर रही है वही विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को भारी भरकम विद्युत बिल थमाया जा कर वसूली की जा रही थी वही अब किसानों को भी विद्युत वितरण कंपनी द्वारा काफी परेशान किया जाने लगा है। मामला मझौली उपखंड के मड़वास विद्युत केंद्र का सामने आया है। विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा बताया गया कि  मड़वास सर्किल अंतर्गत विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा काफी परेशान किया जा रहा है बिना मीटर रीडिंग के ही मनमानी विद्युत बिल थमाया जा रहा है वही वोल्टेज की समस्या निरंतर बनी हुई है, जिससे क्षेत्र में विद्युत की समस्या से उपभोक्ता एवं किसान जूझ रहे हैं यह मामला शांत ही नहीं हुआ था कि दूसरा मामला सामने आ खड़ा हुआ एक और जहां वोल्टेज के अभाव में किसान सिंचाई के संपूर्ण साधन होने के बावजूद भी खेती नहीं कर पा रहे हैं वही दूसरा 1 हॉर्स पावर कनेक्शन की जगह 2 हॉर्स पावर मोटर का बिल थमा कर किसानों को सकते में डाला जा रहा है। जिसको लेकर किसान काफी परेशान है । इतना ही नहीं जब परेशान किसान विद्युत कार्यालय जाकर अपनी समस्या सुनाने का प्रयास करते हैं उस समय कर्मचारियों द्वारा किसानों एवं विद्युत उपभोक्ताओं के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है ना तो परेशान किसान उपभोक्ताओं से आवेदन पत्र लिया जा रहा है ना ही कोई समस्या का समाधान किया जा रहा है । विद्युत कर्मचारियों का कहना है कि यह बिल अपने आप जबलपुर से जनरेट हो रहा है जो कि पूरे जिले में इसी तरह का प्रदान किया जा रहा है इसमें किसी तरह से कोई समझौता नहीं किया जा सकता ना ही हम लोग कुछ कर सकते हैं । मीडिया द्वारा जब कनिष्ठ अभियंता मड़वास से इस संबंध में जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हमारे पास ना तो कोई आदेश है ना ही हम कुछ कर पाएंगे बिल जबलपुर से जनरेट हो रहा है तो देना ही पड़ेगा इस तरह का गैर जिम्मेदार बयान उपभोक्ताओं एवं किसानों को काफी चिंतित एवं निराश कर रहा है बता दें कि कुछ दिन पूर्व लगभग एक दर्जन विद्युत उपभोक्ता किसान मड़वास कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्या सुनाना चाहते थे लेकिन कनिष्ठ अभियंता विद्युत वितरण कंपनी मड़वास के द्वारा साफ तौर पर आवेदन लेने एवं कुछ सुनने से इंकार कर दिया गया तथा बोला गया कि बिल जबलपुर से ही जनरेट हुआ है हम कुछ नहीं कर पाएंगे ना तो हमारे पास कोई आदेश है केवल मौखिक रूप से बताया गया है कि समूचे सीधी जिले 1 हॉर्स पावर मोटर के कनेक्शन धारियों को 2 हॉर्स पावर का बिल दिया गया है। इस प्रकार के जवाब सुनकर गरीब किसान मीडिया को बताया कि हम लोग 1 हॉर्स पावर विद्युत मोटर का कनेक्शन लिए थे जिस का बिल 300 रु से400 रुपये तक आया करता था किंतु इस माह से 2 हॉर्स पावर मोटर 700 से 1100 रुपये तक बिल थमाया जा रहा है तथा स्थाई कनेक्शन दर्शाया गया है। जिस के निराकरण के लिए हम लोग विद्युत कार्यालय मड़वास आए थे लेकिन हम लोगों का कोई सुनने वाला नहीं है मैं समाचार पत्र के माध्यम से शासन- प्रशासन को अवगत कराना चाहता हूं कि इस तरह से यदि हम गरीब उपभोक्ताओं को परेशान किया गया तो हम लोग कैसे फसल उत्पादन कर पाएंगे इनके द्वारा यहां तक कहा गया कि वह ठीक था कि विद्युत बिल बढ़ा दिया जाता है किंतु 1 हॉर्स पावर मोटर की जगह 2 हॉर्स पावर मोटर अंकित किया गया है जो समझ से परे है । इस तरह दिया गया बिल हम लोगों को मंजूर नहीं है ना ही यह बिल हम लोगों द्वारा भुगतान किया जाएगा चाहे हमारा कनेक्शन क्यों न काट दिया जाए। सरकार एक तरफ वादा करती है कि हम किसानों को खाद ,बीज एवं विद्युत में राहत देंगे वह दूसरी तरफ दोगुना वसूली की जा रही है समाचार पत्र के माध्यम से किसानों द्वारा गुहार लगाया गया है कि शासन-- प्रशासन जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करें जिससे हम लोग सिंचाई के ज्यादा से ज्यादा फसल उत्पादन कर सकें।

इनका है कहना--


यह बिल यहां से जनरेट नहीं किया गया है न ही कोई यूनिट वाला बिल है ।जबलपुर से ही एक हॉर्स पावर की जगह 2 हॉर्स पावर  कर बिल जनरेट किया ग
या है।  हमें कोई लिखित आदेश नहीं है मौखिक रूप से बताया गया है पूरे सीधी जिला में इसी तरह जनरेट किया गया है।


मनीष सिंह पटेल 
कनिष्ठ अभियंता विद्युत वितरण कंपनी केंद्र ,मड़वास

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ