राजधानी में 4 हजार से अधिक कोरोना संक्रमितो की हुई संख्या

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राजधानी में 4 हजार से अधिक कोरोना संक्रमितो की हुई संख्या



राजधानी में 4 हजार से अधिक कोरोना संक्रमितो की हुई संख्या 

  
भोपाल । 
राजधानी भोपाल में इन दिनों रोज औसतन साढ़े चार सौ से ज्‍यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी चार हजार से ऊपर पहुंच चुका है। कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के साथ ही गंभीर मरीजों की फजीहत भी शुरू हो गई है। हालत यह है कि हमीदिया अस्पताल के आइसीयू में वेंटिलेटर वाले एक भी बिस्तर खाली नहीं है। यहां कोविड ब्‍लॉक एक और दो में मिलाकर 25 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। अस्पताल में वेंटिलेटर भी उपलब्ध हैं, लेकिन बिस्तर ही नहीं हैं। ऐसे में कोरोना के मरीजों को भर्ती करने में समस्‍या हो रही है। इसी तरह जेपी अस्पताल में 16 बिस्तर के आइसीयू समेत कोरोना वार्ड के सभी बिस्तर भरे हैं। यहां से मरीजों को हमीदिया रेफर किया जा रहा है। यही स्थिति एम्स में भी है। सरकार ने निश्शुल्क इलाज के लिए चिरायु मेडिकल कॉलेज में 160 बिस्तर पर मरीजों के इलाज के लिए अनुबंध किया है। यहां भी वेंटिलेटर वाले सभी बिस्तर भरे हैं। ऐसे में मरीजों के लिए निजी अस्पताल में अपने खर्च पर इलाज कराने के अलावा कोई विकल्प
नहीं है। एक अप्रैल से जेके अस्पताल में 300 बिस्तर शुरू हो जाएंगे, जिससे कुछ राहत मिलेगी। हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आइडी चौरसिया ने बताया कि 45 आइसीयू बेड समेत हमीदिया में कुल 150 बिस्तर अभी हैं। यह सभी भरे हैं। टीबी अस्पताल में 100 में 43 बिस्तर खाली हैं। हालांकि हमीदिया में कोरोना मरीजों के लिए आज से 50 बिस्तर और शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा दो हजार बिस्तर के नए अस्पताल भवन में 240 बिस्तर एक अप्रैल से बढ़ जाएंगे। बिस्तर बढ़ाने को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए संभागायुक्त कवींद्र कियावत मंगलवार को हमीदिया अस्पताल पहुंचे थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ