मझौली के प्रशासनिक तंत्र ही उड़ा रहे कोरोना कर्फ्यू की धज्जियां,बगैर मास्क ऑफिस में काम कर रहे कर्मचारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मझौली के प्रशासनिक तंत्र ही उड़ा रहे कोरोना कर्फ्यू की धज्जियां,बगैर मास्क ऑफिस में काम कर रहे कर्मचारी



मझौली के प्रशासनिक तंत्र ही उड़ा रहे कोरोना कर्फ्यू की धज्जियां,बगैर मास्क ऑफिस में काम कर रहे कर्मचारी 


मझौली।
 एक तरफ जहां जिला प्रशासन फैल रहे संक्रमण की रोकथाम के लिए दिन रात एक कर रखा हैं वही मझौली उपखंड का स्थानीय प्रशासन जिला प्रशासन की आदेश निर्देश को दरकिनार करते हुए कोरोना कर्फ्यू की धज्जियां उड़ा रहा है। आपको बता दें मझौली उपखंड अंतर्गत सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारी फैल रहे संक्रमण के प्रति काफी लापरवाही बरत रहे हैं एक तरफ जहां क्षेत्र में अवैध उत्खनन, व्यापार, राजस्व व वन भूमियों पर अवैध कब्जा, पंचायतों में मनरेगा व निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार काफी पैमाने पर फल फूल रहा है वही शासकीय दफ्तरों में तैनात अधिकारी कर्मचारी संक्रमण प्रति काफी लापरवाही बरत रहे हैं जिस का ताजा मामला तहसील  व जनपद पंचायत कार्यालय के जायजा लेने पहुंचे मीडिया कर्मियों को हाथ लग गया यहां तक की कोविद कंट्रोल रूम में तैनात शिक्षक, एसडीएम कार्यालय में तैनात बाबू, तहसीलदार के दफ्तर में तैनात कर्मचारी , जनपद पंचायत मझौली में तैनात कर्मचारी बिना मास्क के कार्य करते पाए गए यहां तक की मीडिया के पहुंचने पर भी मास्क लगाना उचित नहीं समझा इससे साफ जाहिर होता है कि इन लापरवाह कर्मचारियों द्वारा आम लोगों के आने पर भी मास्क का उपयोग नहीं किया जाता होगा जो   अधिकांशतः जिले से आना जाना करते हैं सबसे गनीमत की बात यह रही की तहसील कार्यालय में पदस्थ अधिकारी यहां से नदारद रहे जबकि सभी अधिकारियों की गाड़ी तहसील कार्यालय प्रांगण में खड़ी पाई गई यह कोई पहला मामला नहीं है इसके पूर्व भी तहसील कार्यालय का जायजा लिया गया जहां हमेशा यही स्थित बनी रहती है यही हाल जनपद कार्यालय में भी व्याप्त है। इसके अतिरिक्त एक फोटो जो सोशल मीडिया में वायरल हो कर मझौली क्षेत्र में हलचल मचा कर दिया है यहां भी ग्राम पंचायत  नौढिया के सचिव हिमांशु गुप्ता आपने साले के बर्थडे पार्टी मनाने के लिए निर्माणाधीन गौशाला को रेस्टोरेंट्स बना दिए जहां पर कुछ प्रशासनिक तंत्र के साथ दोस्त यारों के साथ कोरोना कर्फ्यू के धज्जियां उड़ाते फोटो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है। प्रशासन के इस कृत्य से साफ जाहिर हो रहा है कि मझौली खंड में स्थानीय प्रशासन संक्रमण के प्रति काफी लापरवाही बरत रहा है भले ही चाहे अल्प समय के लिए रोड पर उतर अति आवश्यक कार्य से निकले लोगों व शासकीय अधिकारी कर्मचारियों एवं उनके दलाल से संपर्क ना साधने वाले क्लीनिक संचालक व दुकानदारों पर नाम मात्र की कार्यवाही कर अपने कब्जे में लिया जा रहा हो।साथ ही बाह बाही लूट रहे हो। इस तरह की लाचार प्रशासनिक व्यवस्था लोगों में आक्रोश उत्पन्न कर रहे हैं क्षेत्रीय लोगों द्वारा समाचार पत्र के माध्यम से जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समुचित व्यवस्था सुधार की मांग की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ