15 वें वित्त की राशि का उपयोग पंचायत के विकास में करें: मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री द्विवेदी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

15 वें वित्त की राशि का उपयोग पंचायत के विकास में करें: मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री द्विवेदी



15 वें वित्त की राशि का उपयोग पंचायत के विकास में करें: मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री द्विवेदी


पंचायतो में सूची बनाकर 3 जुलाई तक शत प्रतिशत वैक्सिनेशन का कार्य करें


संतोष तिवारी,कुसमी।
रविवार 27 जून को कुसमी जनपद  सभागार में मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी,आवास अधिकारी अर्जुन सिंह चौहान,एस डी ओ आर एस गुप्ता,उपयंत्री अनित दीपांकर, राजेन्द्र नर्रे,सुदेश अग्रवाल,आशीष पांडेय लेखाधिकारी पंकज मिश्रा,जे पी झारिया,की उपस्तिथी में मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री द्विवेदी ने कुसमी जनपद की सभी ग्राम पंचायतों के सचिव,सहायक सचिव ,पी सी ओ,उपयंत्री,एस डी ओ की बैठक लेकर न सिर्फ पंचायतों के भीतर हो रहे कार्यों और हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी लिए बल्कि वैक्सिनेशन का टीकाकरण कराने पर जोर देते हुए आवश्यक महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए ।

इन महत्वपूर्ण एजेंडों पर हुई समीक्षा---------------

जिन महत्वपूर्ण एजेंडों(बिंदुओं) को लेकर पंचायतवार दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक तकरीबन 4 घण्टे तक  समीक्षा हुई उनमें स्वीकृति आवासों में मस्टररोल जारी होने की समीक्षा,स्वीकृति आवासों में गड्ढे खुदाई एवम सामग्री उपलब्धता की समीक्षा,कितने आवास प्लिंथ लेबल/ईंट जुड़ाई/टाप स्तर में हैं भौतिक स्तिथीवार समीक्षा,कितने आवासों में सेटरिंग लगी है कि समीक्षा,दिनांक 30 जून तक पूर्ण होने वाले आवासों की समीक्षा करते हुए कहा कि 5 जुलाई को कुसमी में जिला पंचायत सी ई ओ की बैठक होगी जिसमे प्रथम एजेंडा प्रधानमंत्री आवास के साथ एस. बी. एम. की जानकारी,एवम मनरेगा के कार्यों ,मजदूरी भुगतान की जानकारी ली जाएगी सी ई ओ ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के तहत श्रमिकों के नियोजन की समीक्षा,समय पर मजदूरी भुगतान की समीक्षा,14 दिवस के अंदर मस्टर जमा न करने की समीक्षा,रिचार्ज पिट,नाडेप निर्माण कार्यों की समीक्षा,90 प्रतिशत से अधिक व्यय के कार्यों की सी सी,जारी होने की समीक्षा,हितैषी कूप ,डग पौंड,खेत तालाब के कार्यों की समीक्षा करते हुए 15 वाँ वित्त आयोग में तकनीकी स्वी./कार्य प्रारंभ होने की समीक्षा करते हुए मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री द्विवेदी ने कहा कि जिन लोगों ने गलत तरीके से शासकीय राशि निकाल कर दुरूपयोग किया है उनको यह राशि जमा करनी पड़ेगी अन्यथा जेल भी जाना पड़ेगा राशि जमा करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं उन्होंहे निर्देश करते हुए कहा कि 15 वें वित्त की राशि का उपयोग पंचायत के विकास में खर्च करें अंकुर योजना के प्रगति की समीक्षा,सी एम हेल्फलाइन की समीक्षा,अन्य समस्त योजनाओं की प्रगति की समीक्षा एवम चर्चा,कोरोना वैक्सिनेशन की तैयारियों हेतु समीक्षा के साथ कहा कि पंचायत वारसूची बनाकर18 से 44 वर्ष तक के लोगों का शत प्रतिशत वैक्सिनेशन कराएं एवम 3 जुलाई तक आवश्यक रूप से सभी पंचायते वैक्सिनेशन आंकड़े के साथ जानकारी प्रस्तुत करें इस दौरान सचिव विपिन सिंह बघेल,रामभद्र शुक्ला,के पी सिंह,मोतीलाल गुप्ता,हर्षनारायण सिंह,बी के शुक्ला, शिवप्रसाद यादव,राजेश गुप्ता,के के द्विवेदी ,सीता सिंह,बंशबहादुर सिंह,शिवपूजन शुक्ला,शिवमूरत द्विवेदी, सुखेन्द्र वैश्य,चिंतामणि सिंह,मनोज यादव,श्रीकांत शुक्ला,आशाराम पटेल ,रूपवती मिश्रा,राजकुमार गुप्ता,संतोष पाठक,आनन्द तिवारी,रजनीश द्विवेदी,दिलीप सोंधिया,नागेंद्र जायसवाल,शत्रुध्न जायसवाल सहित अन्य सचिव सहायक सचिव पी सी ओ उपस्तिथ थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ