कुसमी पुलिस की सीमाओं में बनी हुई है चौकसी,लोगों की आवाजाही पर विशेष नजर ,हर दिन खुद गश्ती करने निकलते हैं थाना प्रभारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कुसमी पुलिस की सीमाओं में बनी हुई है चौकसी,लोगों की आवाजाही पर विशेष नजर ,हर दिन खुद गश्ती करने निकलते हैं थाना प्रभारी



कुसमी पुलिस की सीमाओं में बनी हुई है चौकसी,लोगों की आवाजाही पर विशेष नजर ,हर दिन खुद गश्ती करने निकलते हैं थाना प्रभारी 


संतोष तिवारी,सीधी।
पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले,कुसमी-मझौली एस डी ओ पी आर के शुक्ला के निर्देशन में कुसमी थाना प्रभारी आर डी द्विवेदी लॉक डाउन में जनता की सुरक्षा हेतु पूरी तरह से मुस्तैद हैं जिनके सराहनीय प्रयासों से जिन दो सीमाओं से लोगों का कुसमी वनांचल मे आना जाना लगा रहता था वह लॉक डाउन के दौरान पूरी तरह से बन्द रहा कुसमी पुलिस की नजर थाना क्षेत्र के चप्पे-चप्पे तक बनी हुई है कुसमी थाना प्रभारी आर डी द्विवेदी के नृतत्व मे छत्तीसगढ़ से लगे सीमा नागपोखर और सिंगरौली जिले से लगी सीमा लड़खेरी में निगरानी कार्य मे पुलिसकर्मी लगे हुए हैं श्री द्विवेदी जब गश्ती मे निकलते हैं तब उनकी नजर बाजार वाले स्थल और सड़को मे बगैर कार्य के तफरी करने वाले लोगों पर बनी रहती है जो व्यक्ति बिना मास्क के मिलते हैं उनको कड़ी हिदायत के साथ मास्क भी दिया जाता है साथ ही मास्क लगाकर ही यात्रा करने की समझाइस दी जाती है दरअसल सीधी जिले का कुसमी थाना छत्तीसगढ़ और सिंगरौली जिले से लगा थाना है जहां कोरोना संक्रमण को रोकने कुसमी थाना प्रभारी पूरी तरह से अप्रैल महीने से ही सजग और चौकन्ना थे पूर्व के अप्रैल-मई के महीनों में जो गाँव रेड जोन में थे  थाना प्रभारी लगातार पुलिस बल के द्वारा पेट्रोलिंग और प्वाइंट ड्यूटी लगाकर लोगों को खतरे से बाहर किया गया थाना प्रभारी हर दिन क्षेत्र मे गश्ती करने के साथ कुसमी के खण्ड अधिकारी एस डी एम ,सी ई ओ ,तहसीलदार के साथ सतत गाँव गाँव तक पहुँचकर कोरोना से बचने के सुरक्षा उपायों के साथ वैक्सीनेशन के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं थाना प्रभारी श्री द्विवेदी के साथ एस आई रजनीश सिंह बघेल,मोतीलाल रावत,2 प्रधान आरक्षक,12 आरक्षक,6 होमगार्ड अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देशभक्ति ,जनसेवा करते हुए कुसमी की जनता की सुरक्षा में लगे हुए हैं एवम सीमा की सुरक्षा दिन-रात की जा रही है कुसमी पुलिस बल की सक्रियता की वजह से वनांचल मे कोरोना अपना पैर पसारने मे नाकाम रहा ,दुकान धंधे बन्द रहे,शत प्रतिशत शादी व्याह के कार्यक्रम पूरी तरह से बन्द रहे ,कुसमी थाना प्रभारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर अभी भी हम सबको सतर्क रहना है मुँह मे मास्क लगाते रहना है ,कोविड -19 गाइड लाइन का पालन करते रहिए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ