Fact check: केंद्र सरकार दे रही है कोविड योजना के तहत सभी को 4 हजार रुपए, जानिए इसकी पूरी सच्चाई

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Fact check: केंद्र सरकार दे रही है कोविड योजना के तहत सभी को 4 हजार रुपए, जानिए इसकी पूरी सच्चाई



Fact check: केंद्र सरकार दे रही है कोविड योजना के तहत सभी को 4 हजार रुपए, जानिए इसकी पूरी सच्चाई



 एक फेक मैसेज यह दावा कर रही है कि मोदी सरकार कोविड राहत योजना (Covid Relief Scheme) के तहत प्रत्येक नागरिक को चार हजार रुपए दे रही है। सोशल मीडिया पर यह मैसेज वायरल हो रहा है जिसमे यह कहा गया है कि भारत सरकार द्वारा कोरोना केयर फंड योजना (Corona Care Fund Scheme) के तहत सभी को 4,000 की राशि दी जा रही है। वायरल पोस्ट में कहा गया है, 'फॉर्म भरें और तुरंत 4000 रुपए पाएं।'
 हालांकि मोदी सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।

 
जानिए सच्चाई:-

एक व्हाट्सएप मैसेज काफी वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा कि मोदी सरकार कोरोना केयर फंड योजना के तहत सभी को 4,000 रुपए की राशि प्रदान कर रही है। यह एक झूठ दावा है। सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है। प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) फैक्ट चेक हैंडल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। केंद्र सरकार ने कोविड की दूसरी लहर के बीच अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए 6.29 लाख करोड़ रुपए के प्रोत्साहन पैकेज को मंजूरी दी है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते दिनों छोटे और मध्यम व्यापारियों के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपए अतिरिक्त ऋण, स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए अतिरिक्त धन, पर्यटन एजेंसियों और गाइडों को कर्ज और छूट की घोषणा की थी।
बता दें इंटरनेट पर प्रचलित गलत सूचनाओं और फर्जी खबरों पर अंकुश लगाने के लिए पीआईबी ने दिसंबर 2019 में फैक्ट चेक शाखा की शुरुआत की। इसका उद्देश्य सरकार की नीतियों और योजनाओं के संबंधित गलत सीचनाओं की पहचान करना है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ