सीधी:जंगली जानवर मवेशियों को बना रहे निशाना,दहशत में ग्रामीण

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:जंगली जानवर मवेशियों को बना रहे निशाना,दहशत में ग्रामीण




जंगली जानवर मवेशियों को बना रहे निशाना,दहशत में ग्रामीण


सीधी जिले के मड़वास वन परिक्षेत्र अंतर्गत जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं,जंगली जानवर बंधे हुए छोटे - छोटे मवेशियों को निशाना बना रहे हैं, ग्रामीण डर के साये में जी रहे हैं,उनको डर यह भी है कि कहीं आदमियों पर हमला न कर दें, आपको बता दें कि बीते 27 फरवरी से 28 फरवरी के बीच रात में जोडौ़री पंचायत अंतर्गत गाँव लेंड़ुआ में बंधी बछिया के ऊपर जानवर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई, कल दिन में वह पूरे गाँव मे भृमण कर रहा था जहां ग्रामीणों ने उसको भगाने की कोशिश की लेकिन वह ग्रामीणों के भगाने के वावजूद भी नहीं भागा और 28 फरवरी के दिन ही लगभग 5:30 से 6 बजे के बीच एक मवेशी के ऊपर हमला कर दिया,जिससे उसकी मौत हो गई,घटना की जानकारी पशु मालिकों ने पंचायत के सरपंच को दिए सरपंच पति राजेंद्र तिवारी मौके पर पहुंचे, इसके बाद वन परिक्षेत्र कार्यालय में दी गई। जहां वन विभाग के कर्मचारी पहुंच कर मौका मुआयना कर पंचनामा बनाकर जांच प्रतिवेदन बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह जंगली जानवर अकौना में भी एक मवेशी के ऊपर हमला किया है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई की अकौना में जानवर ही हमला किया है या मामला कुछ और है। अब देखना यह होगा कि विभाग इस पर कोई ठोस कदम उठाएगा या फिर ग्रामीणों को डर कर ही रहना होगा।


कुछ महीने पहले भालुओं ने मचाया था उत्पात:-

आपको बता दें कि दिसंबर से भालुओं का जत्था आने से ग्रामीण डरे सहमे हुए थे विभाग पकड़ने की कोशिश भी किये लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी हालांकि भालुयों का झुंड कहाँ है इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। जानकारी के अनुसार अभी भी भालू गाँव मे भालू घूम रहे हैं। जिसकी जानकारी वन विभाग को भी है लेकिन अभी तक विभाग के द्वारा इनकी व्यवस्था नहीं कि गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ