राष्ट्रपति को सौंपेंगे विंध्य के पुनरुद्धार ज्ञापन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राष्ट्रपति को सौंपेंगे विंध्य के पुनरुद्धार ज्ञापन



राष्ट्रपति को सौंपेंगे विंध्य के पुनरुद्धार ज्ञापन 

शहडोल/ भोपाल। विंध्य प्रदेश के पुन: स्थापित किए जाने के संबंध में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपती मुर्मू को ज्ञापन देकर क्षेत्र के विकास की संभावनाओं पर विन्ध्य पुनरोदय मंच के जयप्रकाश नारायण गर्ग और बघेलखण्ड विन्ध्य आदर्श समाज के सुदीप खरे ने संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपकर प्रथक विन्ध्य प्रदेश का गठन किये जाने के मांग करेंगे। उन्होंने अपने ज्ञापन में बताया है की मध्यप्रदेश विधानसभा में इस आशय का पूर्व में ही अशासकीय संकल्प पारित किया गया था जिसके अनुशार प्रथक छत्तीस गढ़ प्रदेश का गठन किया जा चुका है और वह फल फूल रहा है इसी संकल्प के दूसरे भाग का अभी पालन ना किया जा कर विंध्य की जनता के साथ घोर छल किया जा रहा है।
नेताओ ने कहा है राजनीतिक स्वार्थ के लिये शहडोल जिले के तीन टुकडे किये जा चुके है और प्रकृतिक संशाधनो का एवं राजनीतिक नेतृत्व का
असामान्य वितरण तो किया ही गया है। संयुक्त ज्ञापन में कहा गया है विन्ध्य के निवासियो को जो हक और  उनके प्रकृतिक संशाधनो पर जो हक मिलना चाहिये वह उन्हे ना देकर विन्ध्य
निवासियो के साथ घोर अत्याचार किया जा रहा है। वर्तमान परिस्थितियों में भृष्टाचार चरम पर है न्याय व्यवस्था खत्म हो चुकी है और हमारा विन्ध्य केवल मजदूर सप्लाई केन्द्र बनकर रह गया है। भृष्ट नेताओ की मौज है और गरीब पिस रहा है। ज्ञापन में प्रथम विंध्य क्षेत्र के विकास के लिए तत्काल निवारण करते हुए इन सब का एक मात्र हल प्रथक विन्ध्य का गठन ही एक मात्र रास्ता बचा है। ज्ञापन में कहा गया है हम सब नागरिक एवं बघेलखण्ड विन्ध्य निवासी समाज के सदस्य आपसे यह मांग करते है कि पूर्व में पारित अशासकीय संकल्प के अनुशार प्रथक विन्ध्य प्रदेश का गठन किये जाने हेतु केन्द्र सरकार एवं म.प्र, राज्य को आदेशित करने की कृपा करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ