जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मझौली क्षेत्र से जनता नदारद ,मंत्रियों का शामिल न होना भी बना चर्चा का विषय

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मझौली क्षेत्र से जनता नदारद ,मंत्रियों का शामिल न होना भी बना चर्चा का विषय



जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मझौली क्षेत्र से जनता नदारद ,मंत्रियों का शामिल न होना भी बना चर्चा का विषय 


मझौली। भाजपा के प्रति धौहनी विधानसभा में जनता की नाराजगी कम नहीं दिख रही है। वजह यह है कि विधायक के कुछ खास चुनिंदा नेता छवि को धूमिल कर रहे है। ऐसा ही मामला 11 सितम्बर को जन आशीर्वाद यात्रा में देखने को मिला ,जब मझौली क्षेत्र में रथ आया तो यहां के व्यापारियों की नाराजगी इस कदर रही कि दुकानें बंद कर विरोध जताना शुरू कर दिया। हालांकि रात भी हो गई थी लेकिन इतनी भी रात नहीं थी कि दुकानें बंद करने के बाद विरोध करें परन्तु जनसभा में भी अधिकतर कुर्सियां खाली रही। विरोध भाजपा के नेताओं जो विधायक के करीबी माने जाते हैं उनको लेकर खासा नाराजगी देखने को मिला है। हालात भाजपा के विधायक कुंवर सिंह टेकाम की कमजोर मानी जा रही है। लोगों की नाराजगी, व्यापारियों में असंतोष का खामियाजा यदि फिर कुंवर सिंह को टिकट मिलेगा तो भुगतना पड़ सकता है। जिस तरह मझौली मे भाजपा का विरोध देखने को मिल रहा हैं इस नाराजगी से भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। विधायक से जनता की बनी दूरिया एवं अपने नेताओं को खास तबज्जो देने से जनता एवं व्यापारी नाराज हैं। वहीं भाजपा से भी कई नेता विधायक की इस कार्यप्रणाली से नाखुश हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वे अपने चहेते नेताओं एवं रिश्तेदारों को निर्माण कार्य का ठेका देते आते रहे हैं जिन्होने विकास के वजाय भ्रष्टाचार का जामा पहनाने में कोई कसर नहीं छोड़े हैं। ऐसे में विधायक की छवि पूरे विधानसभा मे धूमिल हो रही है। इसी का नतीजा रहा कि जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मझौली में यह यात्रा पूरी तरह से फेल सावित मानी जा रही है।
जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर जब नगर परिषद मझौली में यात्रा आई तो व्यापारियों ने दुकानें बंद कर यात्रा से दूरी बनाते देखे गए। यात्रा 11 सितम्बर को धौहनी विधानसभा में प्रवेश कर मझौली मंडल में आ पहुंची यहां आशीर्वाद यात्रा के दौरान विधायक कुंवर सिंह टेकाम मंझौली मण्डल के नेताओं के प्रति जनता की नाराजगी कम नहीं रही। मझौली मंडल मे जनता द्वारा उनका स्वागत के लिए जो मंच बनाए गए थे वहां की कुर्सियां एवं पंडाल खाली देखे गए। वहीं मझौली बाजार में भी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जनता की काफी कम उपस्थिति दिखी जिससे यह यह साबित हो रहा है कि क्षेत्रीय नेताओं से लोगों की नाराजगी है। बता दे की यह यात्रा 11 सितंबर को सिंगरौली जिले के जयंत से सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुई थी जिसे शाम 5:45 पर धौहनी विधानसभा के निवास पहुंचनी थी लेकिन यह यात्रा 2 घंटे के लगभग लेट थी जो लगभग रात 9 बजे की करीब मझौली ब्लॉक के मंडल मड़वास में प्रवेश की रात करीब 10:30 के लगभग यह यात्रा मझौली नगर परिषद में प्रवेश की जहां पर मुख्य कार्यक्रम रखा गया था यहां आर्केस्ट्रा मंडली भी बुलाई गई थी लेकिन काफी रात होने के कारण लोगों का जमावड़ा तो नहीं देखा गया लेकिन मंडल अध्यक्ष एवं नगर परिषद अध्यक्ष की अगुवाई में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आर्केस्ट्रा मंडली के स्वागत गीत के साथ यात्रा का जोरदार स्वागत सम्मान किया गया। वहीं इस जन आशीर्वाद यात्रा मे मंत्रियों का शामिल न होना भी चर्चा का विषय बना रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ