फर्जी IAS संतोष वर्मा होंगे बर्खास्त ,CM डॉ. मोहन यादव ने लिया संज्ञान,केन्द्र सरकार को भेजा गया प्रस्ताव

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

फर्जी IAS संतोष वर्मा होंगे बर्खास्त ,CM डॉ. मोहन यादव ने लिया संज्ञान,केन्द्र सरकार को भेजा गया प्रस्ताव



फर्जी IAS संतोष वर्मा होंगे बर्खास्त ,CM डॉ. मोहन यादव ने लिया संज्ञान,केन्द्र सरकार को भेजा गया प्रस्ताव



मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश के परिपालन में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा लिये गये निर्णय
राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिये पदोन्नति फ़र्ज़ी और जाली आदेश तैयार कर ली गई है। विभिन्न न्यायालय में आपराधिक प्रकरण लंबित है। फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों और धोखाधड़ी के आधार पर ली गई आईएएस की पदोन्नति ग़लत है। अतः आईएएस से बर्खास्त करने का प्रस्ताव केन्द्र शासन को प्रेषित किया जा रहा है।
श्री वर्मा के विरूद्ध जाली और फ़र्ज़ी दस्तावेज़ के आधार पर संनिष्ठा प्रमाण पत्र प्राप्त करने के आरोप के लिये विभागीय जांच अंतिम स्तर पर है. वर्तमान प्रकरण में संतोष वर्मा द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र का प्रस्तुत जबाव संतोषजनक नहीं है। उनके द्वारा सतत मर्यादा विहीन वक्तव्य जारी किये जा रहे हैं। अतः उन्हें चार्जशीट जारी करने का निर्णय लिया गया।

राज्य शासन द्वारा श्री वर्मा को उप सचिव कृषि विभाग से हटाकर जीएडी पूल में बिना विभाग और बिना कार्य के अटैच करने का निर्णय लिया गया।

IAS संतोष वर्मा ने दिया था विवादित बयान

23 नवंबर, 2025 को भोपाल में M.P. अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (AJJAKS) के एक कन्वेंशन के दौरान संतोष वर्मा ने कहा था, “रिजर्वेशन तब तक जारी रहना चाहिए जब तक कोई ब्राह्मण अपनी बेटी मेरे बेटे को न दे दे, या (उसका) उसके साथ रिश्ता न हो जाए”. इस बात की कई ब्राह्मण संगठनों और कम्युनिटी के नेताओं ने बहुत बुराई की, और इसे “अभद्र, जातिवादी और ब्राह्मण बेटियों का बहुत अपमान करने वाला” कहा.

हाई कोर्ट भी किया था टिप्पणी 

आपको बता दें कि, इस बार आईएएस संतोष वर्मा ने एक कार्यक्रम के दौरान मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा- एससी/एसटी बच्चों को हाईकोर्ट सिविल जज नहीं बनने दे रहा। वर्मा का बयान सामने आने के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया में हंगामा खड़ा हो गयाहै। उन्होंने कहा कि, 50 फीसदी कटऑफ, लेकिन एससी-एसटी को दिए जा रहे 49.95 नंबर। इंटरव्यू में उन्हें 20 नंबर नहीं मिल रहे। इसके बजाए उन्हें 19.5 नंबर दिए जाते हैं।

हर घर से निकलेगा एक संतोष वर्मा

दूसरा वीडियो सामने आते ही फिर से विवाद बढ़ने लगा है। संतोष वर्मा लगातार ही भड़काऊ बयान दे रहे। यही नहीं, दूसरी बार फिर मामला गरमाने के बाद अफसर की ओर से फिर विवादित बयान देते हुए उन्होंने कहा आप कितने संतोष वर्मा को मारोगे? हर घर से एक संतोष वर्मा निकलेगा।'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ